¡Sorpréndeme!

अमित शाह बोले, पांच साल में कुछ नहीं होगा, चाहिए 25 साल | Amit Shah Needs 25 Years To Change India

2019-09-20 2 Dailymotion

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अच्छे दिन लाने के लिए हमें 25 साल का समय चाहिए, 5 साल में कुछ नहीं होगा। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बीजेपी की समीक्षा बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि तुम कुछ नहीं, जो भी है सब पार्टी ही है। आत्म मंथन करें कि पार्टी से जुड़े तब क्या थे और पार्टी अलग हो जाए तो क्या बचेगा? शाह ने कहा कि वह बोले कि घर का बच्चा यदि कमजोर हो तो बाहर ढिंढोरा नहीं पीटा जाता, अपने विरोधी भ्रम फैला रहे हैं उनका डटकर मुकाबला करें। उन्होंने कहा‍ कि पार्टी में नकारात्मकता बढ़ रही है इसे छोड़ना होगा।